क्या पोको का फेस्टिव मैडनेस स्मार्टफोन डील्स से भरा है?

Click to start listening
क्या पोको का फेस्टिव मैडनेस स्मार्टफोन डील्स से भरा है?

सारांश

पोको इंडिया ने 'पोको फेस्टिव मैडनेस' का शुभारंभ किया है, जिसमें फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल पर बेहतरीन स्मार्टफोन डील्स पेश की गई हैं। जानें, कौन-कौन से स्मार्टफोन हैं खास इस सेल में और कैसे कर सकते हैं आप इनका लाभ!

Key Takeaways

  • पोको एम7 5जी अब केवल 8,499 रुपए में उपलब्ध है।
  • पोको एक्स7 प्रो 5जी की कीमत 19,999 रुपए है।
  • 15 प्रतिशत तक की छूट पर स्मार्टफोन्स खरीदें।

नई दिल्ली, 23 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। पोको इंडिया, जो देश के सबसे तेजी से विकसित हो रहे कंज्यूमर टेक्नोलॉजी ब्रांड्स में से एक है, ने मंगलवार को अपने फेस्टिव कैंपेन 'पोको फेस्टिव मैडनेस' की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान कंपनी के एक्स, एफ, एम और सी सीरीज के स्मार्टफोन अद्भुत कीमतों पर उपलब्ध होंगे।

यह विशेष सेल फ्लिपकार्ट पर रात 12 बजे से शुरू हो गई है।

इन स्मार्टफोन्स में नवीनतम तकनीक और फ्लैगशिप स्तर की सुविधाएँ हैं, जो इस त्योहारी सीजन को भारत के तकनीकी प्रेमियों के लिए विशेष बना देंगी।

उपभोक्ता पोको के सबसे पसंदीदा स्मार्टफोन्स पर बेहतरीन डील्स का लाभ उठा सकते हैं।

पोको एम7 5जी: इस श्रेणी का सबसे तेज 5जी स्मार्टफोन, जिसमें 12 जीबी तक रैम (6 जीबी टर्बो रैम सहित), शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 2 चिपसेट, 50 मेगापिक्सल का सोनी कैमरा, और 6.88 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले शामिल है, जो एक अद्भुत अनुभव प्रदान करता है।

इसकी मूल कीमत 10,499 रुपए है, लेकिन अब 19 प्रतिशत की छूट के साथ केवल 8,499 रुपए में उपलब्ध है।

पोको एम7 प्लस 5जी: इस श्रेणी की सबसे बड़ी 7000एमएएच बैटरी, 18 वाट रिवर्स चार्जिंग, और 144एचजेड रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले है।

यह स्मार्टफोन 12,999 रुपए में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब 15 प्रतिशत की छूट के साथ 10,999 रुपए में उपलब्ध है।

पोको एक्स7 प्रो 5जी: इस श्रेणी की सबसे शक्तिशाली डिवाइस, जिसका एएनटीयूटीयू स्कोर 1.7 मिलियन से अधिक है, मीडियाटेक डाइमेंशन 8400 अल्ट्रा चिपसेट और 90 वाट फास्ट चार्जिंग वाली 6550 एमएएच बैटरी के साथ है। इसकी मूल कीमत 27,999 रुपए थी, जो अब 29 प्रतिशत की छूट के साथ केवल 19,999 रुपए में उपलब्ध है।

पोको एफ7 5जी: बेहतरीन प्रदर्शन के लिए डिजाइन किया गया, जिसमें 7550एमएएच की बैटरी और स्नैपड्रैगन 8एस जेनरेशन 4 प्रोसेसर शामिल है। इसकी कीमत अब 28,999 रुपए है।

संदीप अरोड़ा, पोको और शाओमी इंडिया के मुख्य व्यवसाय अधिकारी ने कहा, "पोको में हम हमेशा किफायती दामों पर उन्नत तकनीक प्रदान करने में विश्वास करते हैं।" उन्होंने कहा, "हम इस फेस्टिव सीजन में उपभोक्ताओं के लिए बेहतरीन डील्स लाने के लिए उत्सुक हैं।"

एचडीएफसी, एक्सिस और आईसीआईसीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 2,000 रुपए तक के बैंक ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट ईएमआई का लाभ उठाएं।

Point of View

और पोको इंडिया ने अपने स्मार्टफोन्स के साथ इस अवसर को और खास बनाने का प्रयास किया है। उपभोक्ताओं को बेहतरीन तकनीक और किफायती दामों पर डील्स प्रदान करना निश्चित रूप से उनके लिए फायदेमंद साबित होगा।
NationPress
24/09/2025

Frequently Asked Questions

पोको का फेस्टिव मैडनेस क्या है?
यह पोको इंडिया का एक फेस्टिव कैंपेन है, जिसमें फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान शानदार स्मार्टफोन डील्स उपलब्ध हैं।
क्या मुझे इन स्मार्टफोन्स पर छूट मिलेगी?
जी हां, अधिकांश स्मार्टफोन्स पर 15-34 प्रतिशत तक की छूट उपलब्ध है।
क्या बैंक ऑफर भी हैं?
जी हां, एचडीएफसी, एक्सिस और आईसीआईसीआई कार्ड पर 2,000 रुपए तक का बैंक ऑफर है।