महिला विश्व कप: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे फॉर्मेट का रिकॉर्ड कैसा है?

सारांश
Key Takeaways
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 59 वनडे मैच हुए हैं।
- भारत ने 1995 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे जीता।
- महिला विश्व कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है।
- भारत ने हाल के वर्षों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई महत्वपूर्ण मैच जीते हैं।
- यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है।
विशाखापत्तनम, 12 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें महिला विश्व कप 2025 के 13वें मैच में आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए, जानते हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच महिला वनडे क्रिकेट का इतिहास कैसा रहा है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 1978 से अब तक कुल 59 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 48 मैच अपने नाम किए। वहीं, भारतीय टीम 11 मैच जीत सकी है।
दोनों देशों के बीच 8 जनवरी 1978 से 21 जुलाई 1993 तक कुल 9 मैच खेले गए। सभी मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे हैं।
भारतीय टीम ने 16 फरवरी 1995 को पहली बार ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में जीत हासिल की। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 3 विकेट से अपने नाम किया था।
इसके बाद 24 दिसंबर 1997 से 13 दिसंबर 2004 तक ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ लगातार 6 मुकाबलों में जीत हासिल की।
यदि पिछले 10 वनडे मुकाबलों की बात करें, तो 9 मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे, जबकि एक मैच भारत ने जीता। दोनों देशों के बीच सितंबर 2025 में तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम किया।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1995 में एक मैच जीता, जबकि साल 2004 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 3 मुकाबले अपने नाम किए।
साल 2007 में भारत ने एक मैच अपने नाम किया, जिसके बाद साल 2009 में टीम इंडिया को 2 मुकाबलों में जीत नसीब हुई।
टीम इंडिया ने साल 2016, 2017, 2021 और 2025 में एक-एक वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीते।
महिला विश्व कप 2025 में ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 में से 2 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है, जबकि टीम इंडिया ने 3 में से इतने ही मैच अपने नाम किए, लेकिन नेट रन रेट के अंतर के चलते यह टीम तीसरे स्थान पर है। यदि भारत इस मुकाबले को जीतता है, तो ऑस्ट्रेलिया से आगे निकल जाएगा।