क्या स्टीवन होगन की जुझारू पारी ने भारत को ऑस्ट्रेलिया पर 243 रन की जीत दिलाई?

Click to start listening
क्या स्टीवन होगन की जुझारू पारी ने भारत को ऑस्ट्रेलिया पर 243 रन की जीत दिलाई?

सारांश

भारत की अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 243 रन पर समेटते हुए पहले यूथ टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की। स्टीवन होगन की जुझारू पारी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को संजीवनी दी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। जानिए इस मुकाबले की दिलचस्प बातें!

Key Takeaways

  • भारत की अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 243 रन पर समेटा।
  • स्टीवन होगन ने 92 रन की पारी खेली।
  • दीपेश देवेंद्रन ने 5 विकेट लिए।
  • ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जल्दी आउट हुए।
  • भारत ने तीन वनडे में क्लीन स्वीप किया।

ब्रिस्बेन, 30 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। भारत की अंडर-19 टीम ने पहले यूथ टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम को 243 रन पर समेट दिया। इयान हीली ओवल में मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम 91.2 ओवरों का सामना ही कर सकी।

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। एलेक्स टर्नर और एलेक्स ली यंग ने 5.4 ओवरों में 28 रन बनाए।

टर्नर 14 गेंदों में 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम के खाते में दो ही रन जुड़ सके थे कि यंग (18) भी चलते बने।

टीम 30 के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद स्टीवन होगन ने कप्तान विल मालाजचुक के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़ते हुए पारी को संभालने की कोशिश की। विल 45 गेंदों में 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

यहां से स्टीवन होगन ने जेड हॉलिक के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन जुटाए। जेड ने इस बीच 94 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्के और 4 चौकों के साथ 38 रन टीम के खाते में जोड़े।

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम की तरफ से स्टीवन होगन ने सर्वाधिक 92 रन की पारी खेली। उन्होंने 246 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके लगाए।

भारतीय खेमे से दीपेश देवेंद्रन ने 45 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट झटके, जबकि किशन कुमार ने 3 विकेट हासिल किए। इनके अलावा, अनमोलजीत सिंह और खिलन पटेल ने 1-1 शिकार किया। ऑस्ट्रेलियाई पारी के ऑलआउट होने के साथ पहले दिन का खेल भी समाप्त हो गया।

भारत की अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ तीन यूथ वनडे मुकाबलों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। भारतीय खेमे ने पहला मैच 7 विकेट से जीतने के बाद अगले मुकाबले में 51 रन से जीत दर्ज की थी।

ऑस्ट्रेलियाई खेमे के पास सीरीज का अंतिम मैच जीतकर सम्मान बचाने का मौका था, लेकिन यह मैच भारत ने 167 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। अब दोनों देश 30 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच दो टेस्ट मैच खेलेंगे।

Point of View

बल्कि यह दर्शाता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है। हमें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं।
NationPress
30/09/2025

Frequently Asked Questions

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को कितने रन पर समेटा?
भारत की अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 243 रन पर समेटा।
स्टीवन होगन ने कितने रन बनाए?
स्टीवन होगन ने 92 रन की पारी खेली।
दीपेश देवेंद्रन ने कितने विकेट लिए?
दीपेश देवेंद्रन ने 5 विकेट लिए।
भारत के अंडर-19 खिलाड़ियों ने पिछले वनडे में किस तरह प्रदर्शन किया?
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से क्लीन स्वीप किया।
अगले टेस्ट मैच कब खेले जाएंगे?
अगले टेस्ट मैच 30 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे।