क्या पी. चिदंबरम ने आतंकवाद पर 'पीएचडी' की है?

Click to start listening
क्या पी. चिदंबरम ने आतंकवाद पर 'पीएचडी' की है?

सारांश

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन पर हुए कार विस्फोट के बाद कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की टिप्पणी पर भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने तीखा जवाब दिया है। उन्होंने चिदंबरम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके गृह मंत्रालय के दौरान बम धमाके आम थे।

Key Takeaways

  • दिल्ली में विस्फोट के बाद का राजनीतिक बयानबाजी।
  • गौरव वल्लभ का चिदंबरम पर प्रहार।
  • वर्तमान सरकार की आतंकवाद के खिलाफ नीति

नई दिल्ली, 13 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट पर कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की टिप्पणी के जवाब में भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि चिदंबरम को आतंकवाद पर शायद 'पीएचडी' हासिल है, क्योंकि उनके गृह मंत्री रहते हुए देश में हर दिन कहीं न कहीं बम धमाके होते थे।

गौरव वल्लभ ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा कि हमारी मौजूदा सरकार और देशवासी आतंकवाद को केवल आतंकवाद ही मानते हैं, उसके प्रकार नहीं ढूंढते। वर्तमान सरकार आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देती है, गोली का जवाब गोले से देती है। दिल्ली में हुए विस्फोट को अंजाम देने वालों और इसकी साजिश रचने वालों को भारत की न्यायिक व्यवस्था के तहत सख्त सजा जरूर मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह देशवासियों से वादा है।

उन्होंने बताया कि यह सरकार ऐसी नहीं है, जिसके कार्यकाल में तीन हजार किलो आरडीएक्स देश में घुस जाए और किसी को पता न चले। गौरव वल्लभ ने कहा कि वर्तमान सरकार ने सतर्क कार्रवाई कर आरडीएक्स की खेप को जब्त किया और इसी दबाव के चलते आतंकी इस तरह के विस्फोट करने को मजबूर हुए।

भाजपा नेता ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि पी. चिदंबरम को आतंकवाद के प्रकारों की जानकारी अवश्य होगी, क्योंकि उनके समय में आतंकवादी घटनाएँ आम बात थीं। यही अंतर है नए भारत और 2004 से 2014 के यूपीए शासनकाल में।

वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) नेता सौरभ भारद्वाज के उस पोस्ट पर भी गौरव वल्लभ ने प्रतिक्रिया दी, जिसमें भारद्वाज ने आरोप लगाया था कि भाजपा नेता विस्फोट में घायलों से मिलने का 'दिखावा' कर रहे हैं। गौरव वल्लभ ने कहा कि शराब प्रेमी पार्टी के नेताओं को समस्या यह है कि जब दिल्ली के घाव पर मरहम लगाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह दो घंटे में मौके पर पहुंच गए तो उन्हें यह दिखावा लग रहा है। यह सरकार शीशमहल बनाने में व्यस्त रहने वाली नहीं है, बल्कि यह हमेशा जनता के साथ खड़ी रहती है।

Point of View

यह स्पष्ट है कि आतंकवाद एक गंभीर चिंता का विषय है। मौजूदा सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं, और यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी मिलकर इस समस्या का समाधान करें।
NationPress
13/11/2025

Frequently Asked Questions

दिल्ली में कार विस्फोट कब हुआ?
दिल्ली में कार विस्फोट 13 नवंबर को हुआ।
गौरव वल्लभ ने चिदंबरम पर क्या कहा?
गौरव वल्लभ ने कहा कि चिदंबरम को आतंकवाद पर 'पीएचडी' हासिल है।
प्रधानमंत्री मोदी का क्या वादा है?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि विस्फोट के अपराधियों को सख्त सजा मिलेगी।