क्या मनीष मल्होत्रा का फिल्मी सपना पूरा हुआ? 'गुस्ताख इश्क' से करेंगे प्रोड्यूसर के रूप में डेब्यू
सारांश
Key Takeaways
- मनीष मल्होत्रा ने बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया है।
- उनकी पहली फिल्म 'गुस्ताख इश्क' है।
- फिल्मों में आना उनका बचपन का सपना था।
- वे विविध शैलियों की फिल्में बनाना चाहते हैं।
- उनकी मेहनत और संघर्ष ने उन्हें इस मुकाम पर पहुँचाया।
मुंबई, 25 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा जल्द ही बतौर प्रोड्यूसर अपनी पहली फिल्म 'गुस्ताख इश्क' से डेब्यू करने जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने साझा किया कि फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखना उनका बचपन का सपना था, जो अब साकार हो रहा है।
उन्होंने एक पुरानी घटना को याद करते हुए कहा, “जब ‘मुगले-आजम’ को फिर से थिएटर में पेश किया जा रहा था, तब निर्देशक फिरोज खान ने मुझसे कॉस्ट्यूम डिजाइन करने के लिए कहा। मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं इसे प्रोड्यूस भी कर सकता हूं, क्योंकि मुझे वह फिल्म बेहद पसंद थी और प्रोड्यूसर-डायरेक्टर बनने की ख्वाहिश थी।”
मनीष ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में बताया कि उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी की शुरुआत कोविड के दौरान की थी, जब उन्होंने सोचा कि कुछ नया करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी ऐसी फिल्मों का निर्माण करेगी जो केवल एक तरह की न हों, बल्कि रोमांटिक, फैमिली ड्रामा, धार्मिक, म्यूजिकल, और बच्चों की फिल्मों का भी निर्माण करेगी।
उन्होंने आगे बताया, “मेरी फिल्म 'साली मोहब्बत' 12 दिसंबर को जी5 पर रिलीज होगी, और हमारी दूसरी फिल्म 'गुस्ताख इश्क' 1990 के दशक की एक रोमांटिक फिल्म है, जब मोबाइल फोन नहीं होते थे। इसके गाने और कविताएं मुझे बहुत पसंद हैं। हमारी अगली फिल्म 'बन टिक्की' है, जो एक पिता की कहानी है।”
मनीष ने यह भी बताया कि वे अमर चित्रकथा, म्यूजिकल फिल्में, और विभिन्न शैलियों की फिल्में प्रदर्शित करने का इरादा रखते हैं।
जब राष्ट्र प्रेस ने उनसे उनके जीवन के सबसे कठिन फैसले के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा, “मेरे लिए सबसे कठिन फैसला कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग से मुख्यधारा की स्टाइलिंग में जाना था। इसके साथ ही, मैंने बहुत मेहनत की और अब प्रोड्यूसर के रूप में भी कार्य कर रहा हूं। मेहनत करना कभी नहीं छोड़ा।”