क्या एससीओ सभ्यता संवाद थ्येनचिन में उद्घाटित हुआ?

सारांश
Key Takeaways
- एससीओ सभ्यता संवाद का उद्घाटन थ्येनचिन में हुआ।
- 300 से अधिक मेहमानों ने भाग लिया।
- वैश्विक सभ्यता पहल को बढ़ावा देने का लक्ष्य।
- समान डिजिटल सभ्यता की दिशा में रिपोर्ट जारी की गई।
- अधिक न्यायपूर्ण और समावेशी विकास के लिए चीनी योजना।
बीजिंग, 23 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय, चीनी विदेशी भाषा प्रकाशन प्राधिकरण और शांगहाई सहयोग संगठन के सचिवालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित 2025 एससीओ सभ्यता संवाद बुधवार को उत्तर चीन के थ्येनचिन शहर में उद्घाटित हुआ।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वैश्विक सभ्यता पहल का प्रचार करते हुए एससीओ के बेहतर समान घर का निर्माण करना है। एससीओ के सदस्य देशों से आए 300 से अधिक मेहमान मंच, संगोष्ठी, चीनी अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के अनुभव, और लिपि कला प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न सभ्यताओं के बीच पारस्परिक सीख और जनता के संवाद को बढ़ावा देंगे, ताकि एक साथ एक अधिक घनिष्ठ साझे भविष्य वाले एससीओ समुदाय का निर्माण किया जा सके।
इसी के साथ, समान डिजिटल सभ्यता का समुदाय, चीन की वकालत और एससीओ के भविष्य पर एक रिपोर्ट जारी की गई। इस रिपोर्ट में चीन और एससीओ के अन्य देशों द्वारा एक साथ साझे भविष्य वाले डिजिटल समुदाय के मूल्य, आधार और रास्ते पर प्रकाश डाला गया है और अधिक न्यायपूर्ण, समावेशी व सतत वैश्विक डिजिटल विकास के लिए चीनी योजना और एससीओ की बुद्धिमत्ता प्रदान की गई है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)