क्या मनीष पॉल एक बेहतरीन अभिनेता और उससे भी बेहतर इंसान हैं? : जान्हवी कपूर

सारांश
Key Takeaways
- जान्हवी कपूर ने मनीष पॉल की सराहना की।
- फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।
- फिल्म के निर्देशक शशांक खेतान हैं।
- वरुण धवन, रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा भी फिल्म में हैं।
- जान्हवी की पहली फिल्म 'धड़क' थी।
मुंबई, 30 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्री जान्हवी कपूर जल्द ही फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में नजर आएंगी। फिल्म की रिलीज से पहले, फिल्म की टीम ने राष्ट्र प्रेस के साथ एक विशेष बातचीत की। इस दौरान, जान्हवी ने अपने सह-कलाकार मनीष पॉल की जमकर सराहना की।
जब जान्हवी से पूछा गया, 'इस फिल्म में कई कलाकार हैं। सेट पर सबसे मजेदार कौन था?' तो उन्होंने उत्तर दिया, 'मेरे लिए, वह निश्चित रूप से मनीष पॉल थे। वह एक अद्भुत अभिनेता हैं और उससे भी अच्छे इंसान। वह अपने किरदार में पूरी तरह से डूब जाते थे और अभिनय करना शुरू कर देते थे, चाहे कैमरा चल रहा हो या नहीं।'
फिल्म के निर्देशक शशांक खेतान ने भी जान्हवी की बात से सहमति जताई। उन्होंने कहा, 'वह अक्सर हंसते हुए कहते थे, शशांक, तुम इसे कट कहो या नहीं, मैं तब तक अभिनय करता रहूंगा जब तक अपनी वैन तक नहीं पहुंच जाता।' और वह सच में ऐसा करते थे। कतार में खड़े होने के बाद भी उनकी परफॉर्मेंस जारी रहती थी।
इस पर, अभिनेता वरुण धवन ने कहा कि उनके लिए सबसे मजेदार जान्हवी ही हैं। उन्होंने कहा, 'जब वह जानबूझकर हास्य की कोशिश नहीं कर रही थीं, तब भी वह हम सभी का मनोरंजन कर लेती थीं। फिल्म की शूटिंग के दौरान वह हमेशा खुशनुमा माहौल बनाए रखती थीं।'
जान्हवी ने फिल्म की खासियत के बारे में बताया, 'मैं लंबे समय से एक कमर्शियल फैमिली एंटरटेनर फिल्म करना चाहती थी और मुझे नहीं लगता कि शशांक से बेहतर कोई इसे निर्देशित कर सकता है। मैंने उनके साथ 'धड़क' में डेब्यू किया था, और यह इस शैली में मेरी पहली फिल्म है। वरुण धवन जैसे स्टार के साथ काम करना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है।'
ज्ञात हो कि फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। इसमें वरुण धवन, जान्हवी कपूर, रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा और मनीष पॉल जैसे सितारे शामिल हैं।