क्या सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर एलएएमए 2-सीएमडी के इलाज के लिए विशेष नीतिगत समर्थन माँगा?

Click to start listening
क्या सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर एलएएमए 2-सीएमडी के इलाज के लिए विशेष नीतिगत समर्थन माँगा?

सारांश

चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर एलएएमए 2-सीएमडी से पीड़ित बच्चों के उपचार के लिए विशेष नीतिगत समर्थन की मांग की है, जिससे देश में चिकित्सा नवाचार की दिशा में एक नई उम्मीद बंधी है।

Key Takeaways

  • सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है।
  • एलएएमए 2-सीएमडी एक दुर्लभ आनुवंशिक विकार है।
  • भारत चिकित्सा नवाचार में अग्रणी बन सकता है।
  • सरकारी हस्तक्षेप से उपचार में तेजी आ सकती है।
  • यह कदम स्वास्थ्य सेवा में महत्वपूर्ण मील का पत्थर हो सकता है।

नई दिल्ली, 4 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। दुर्लभ और जानलेवा आनुवंशिक विकार एलएएमए 2 संबंधित जन्मजात मसल्स डिसऑर्डर (एलएएमए 2-सीएमडी) से ग्रसित बच्चों के लिए उम्मीद की किरण जगाने का प्रयास करते हुए, चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर विशेष नीतिगत हस्तक्षेप और शीघ्र स्वीकृति की मांग की है।

एलएएमए 2-सीएमडी विश्व के सबसे दुर्लभ आनुवंशिक विकारों में से एक है, जो नवजात शिशुओं को प्रभावित करता है और उनकी मांसपेशियों की कार्यक्षमता को नष्ट कर देता है, जिससे वे चलने, हिलने-डुलने या सांस लेने में भी असमर्थ हो जाते हैं।

सांसद खंडेलवाल ने बताया कि उनके क्षेत्र की एक 20 माह की बच्ची इस बीमारी से जूझ रही है और देशभर में अब तक लगभग 60 बच्चे इस विकार से प्रभावित पाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि भारत आज चिकित्सा नवाचार में वही नेतृत्वकारी भूमिका निभा सकता है, जैसी उसने कोविड-19 वैक्सीन विकास के दौरान निभाई थी। उन्होंने जापानी बायोटेक कंपनी मोडालिस थेरेप्यूटिक्स द्वारा विकसित एक नई सीआईआईएसपीआर आधारित जीन-एडिटिंग थेरेपी का उल्लेख किया, जिसे भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कम जोखिम वाली तकनीक के रूप में वर्गीकृत किया है।

सांसद खंडेलवाल का मानना है कि शीघ्र सरकारी हस्तक्षेप से भारत इस उपचार के मानव नैदानिक परीक्षण शुरू करने वाला पहला देश बन सकता है।

उन्होंने पत्र में प्रधानमंत्री मोदी से नई औषधि और नैदानिक परीक्षण नियम, 2019 के तहत पहले मानव परीक्षण को शीघ्र मंजूरी, डीसीजीआई और आईसीएमआर को मूल्यांकन और अनुमोदन प्रक्रिया को तेज करने, राष्ट्रीय दुर्लभ रोग नीति, 2021 में एलएएमए 2-सीएमडी को अलग श्रेणी में शामिल कर आर्थिक सहायता 50 लाख रुपए से बढ़ाने और भारतीय व वैश्विक जैव-प्रौद्योगिकी संस्थानों के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करने की मांग की है।

खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह कदम भारत की स्वास्थ्य सेवा यात्रा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगा।

उन्होंने मोदी से अपील करते हुए कहा, “जिस तरह भारत ने कोविड-19 के अंधकार में दुनिया को आशा दी, उसी तरह अब इन मासूम बच्चों को जीवन की नई किरण दी जा सकती है।”

Point of View

यह स्पष्ट है कि सांसद प्रवीण खंडेलवाल की अपील एक महत्वपूर्ण पहल है जो न केवल चिकित्सा क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करेगी बल्कि समाज की स्वास्थ्य सेवाओं को भी सशक्त बनाएगी। यह कदम हमें यह याद दिलाता है कि हम सभी को एकजुट होकर दुर्लभ बीमारियों के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करना चाहिए।
NationPress
04/11/2025

Frequently Asked Questions

एलएएमए 2-सीएमडी क्या है?
एलएएमए 2-सीएमडी एक दुर्लभ आनुवंशिक विकार है जो नवजात शिशुओं की मांसपेशियों की कार्यक्षमता को प्रभावित करता है।
सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने पीएम मोदी को क्यों पत्र लिखा?
उन्होंने एलएएमए 2-सीएमडी से पीड़ित बच्चों के लिए विशेष नीतिगत हस्तक्षेप और शीघ्र स्वीकृति की अपील की है।
भारत इस उपचार में क्यों महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है?
भारत के पास चिकित्सा नवाचार में अग्रणी बनने की क्षमता है, जैसा कि कोविड-19 वैक्सीन विकास के दौरान देखा गया।
क्या इस पत्र का कोई प्रभाव पड़ेगा?
यदि सरकार उचित कार्रवाई करती है, तो इससे एलएएमए 2-सीएमडी के उपचार में तेजी आ सकती है।
क्या यह कदम भारत की स्वास्थ्य सेवा में महत्वपूर्ण है?
बिल्कुल! यह कदम भारत की स्वास्थ्य सेवा के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित हो सकता है।